गाजियाबाद
गाजियाबाद में दिल्ली मेट्रो की ब्लू और रेड लाइन को रोपवे लिंक से जोड़ने की तैयारी चल रही है। ब्लू लाइन पर पड़ने वाले वैशाली मेट्रो स्टेशन और रेड लाइन पर मोहन नगर स्टेशन के बीच रोपवे बनाने के लिए हायर की गई एजेंसी ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) को डॉक्मुमेंट सौंप दिया है। प्रॉजेक्ट का अनुमानित खर्च 487 करोड़ रुपये है, जो 2024 तक पूरा होगा।
जीडीए के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर एस के सिन्हा ने बताया, ‘रोपवे से वैशाली और मोहननगर मेट्रो स्टेशन जुड़ेंगे। दूरी 5.17 किलोमीटर की है। यह प्रॉजेक्ट दो अलग-अलग मेट्रो लाइन्स के बीच आवाजाही के वैकल्पिक मोड के मकसद से तैयार किया जा रहा है। पहले इन दोनों स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी थी। लेकिन आर्थिक बाध्यता की वजह से उस प्लान को रद्द करना पड़ा।’
वैशाली और मोहननगर लाइन को मेट्रो से जोड़ने का खर्चा 1800 करोड़ रुपये का आता। वहीं रोपवे तैयार करने में 487 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। सिन्हा ने बताया, ‘मेट्रो कॉरिडोर अलाइनमेंट स्ट्रेट होने की वजह से वैशाली-मोहन नगर रूट को चुना गया। जिन जगहों पर रोपवे लाइन बनाई जाएगी, वहां पर पर्याप्त जगह भी है।’ 5.17 किमी का यह प्रॉजेक्ट 2024 तक तैयार होगा।
इस रूट पर दोनों मेट्रो स्टेशनों के अलावा वैशाली और वसुंधरा ये दो रोपवे हाल्ट भी बनेंगे। एक कैरिएज में 10 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। गाजियाबाद के सांसद रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने पिछले साल दिसंबर में मेट्रो के बीच इस रोपवे प्रॉजेक्ट की बात की थी। उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही सड़क पर भीड़ कम होने की बात भी कही थी।