उत्तर प्रदेश सरकार के डेप्‍युटी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma in Ghazipur) सोमवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा पहुंचे। यहां वे पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की 16वीं शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय विधायक के साथ शहीद सभी 7 शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। फिर जनसभा को संबोधित किया। द‍िनेश शर्मा ने कहा क‍ि गाजीपुर में पहले माफ‍िया का राज था। आलम यह था क‍ि माफ‍िया पहले अपमानित करने के लिए लोगों को मुर्गा तक बना देते थे। सरेआम लोगों की हत्या करा दी जाती थी। वैसा गाजीपुर क‍िसी को नहीं चाहिए। हमें वह पूर्वांचल चाहिए जहां पर शांति हो। यूपी की योगी सरकार में आज माफियाओं से समाज को मुक्त करने का काम चल रहा है।