Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Swami Prasad Maurya को पसंद आया bulldozer action

स्वामी प्रसाद को पसंद आया बुलडोजर एक्शन
क्या फिर से बीजेपी में जाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य ?

Swami Prasad Maurya को पसंद आया bulldozer action ! । UP News Exclusive report

स्वामी देंगे अखिलेश को झटका…सपा का साथ अधर में लटका !
बुलडोजर एक्शन स्वामी को पसंद…पाला बदलना नहीं करेंगे बंद !
माफिया के गढ़ से बुलडोजर भाया…स्वामी के बयान से राजनीति गरमाया !
सपा से भर गया स्वामी का मन…बीजेपी की ओर जाने का है मन !


जैसे दुनिया में मौत सत्य है..वैसे ही यूपी की सियासत सत्य है…स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के वो दिग्गज नेता जिसने रामायण को लेकर भी सवाल उठाया…अब माफिया की धरती से ही माफिया पर बुलडोजर की तारीफ कर रहे हैं….नेता कब किस डाल से उड़ेंगे और किस डाल पर बैठेंगे…ये यूपी की राजनीति में अलग मोड़ है…अखिलेश यादव 2024 की तैयारी में जुटे हैं…तो उधर अखिलेश के स्वामी को योगी का काम पसंद आ रहा है…विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी को छोड़कर स्वामी प्रसाद ने यहां तक कह दिया था कि…एक बार थूक दिया तो वापस नहीं जाऊंगा…लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से लगता है कि…माजरा गड़बड़ है…यूपी की हवा बदलने वाली है….सपा की रणनीति में स्वामी प्रसाद मौर्य का अहम हिस्सा है….यहां तक की अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की राजनीति में स्वामी प्रसाद मौर्य भी अब भागीदार हो रहे हैं…हालही में रामचरित मानस को लेकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया था…लेकिन सपा ने जब समझा कि..कंट्रोलिंग बिगड़ने लगा है तो स्वामी प्रसाद मौर्य को शांत करा दिया…यहां तक की यूपी विधानसभा में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को सपा के लोगों ने नहीं उठाया….जिससे साफ हो गया कि…स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश के बेहद करीबी नेता हो गए हैं….लेकिन ये जोड़ी अचानक रंग बदलने की तैयारी में हैं….लाल को छोड़कर स्वामी भगवा होने मूड में हैं…उनके बयान से तो ऐसा ही लगता है….अगर स्वामी प्रसाद को योगी का ही काम पसंद था तो उनको सपा में जाने की जरुरत क्या था…सियासी जगत में उनके बयान की खूब चर्चा हो रही है….सामने 2024 का चुनाव है उससे पहले हर दल राजनीति में जुटे हैं…जोड़ तोड़ की लड़ाई भरपूर चल रही है…लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ने रास्ता अलग चुनने का फैसला लिया तो अखिलेश को बड़ा झटका लगेगा…क्योंकि उनकी सारी की सारी समीकरण बिगड़ जाएगी…और दोबारा से मंथन कर प्लानिंग करनी पड़ेगी….स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज न हों इसके लिए अखिलेश ने उनको पद भी दे रखा है…लेकिन फिर भी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी काम पसंद आ रहा है.,…ऐसा क्या कह दिया है स्वामी प्रसाद मौर्य ने जरा अब हम आपको उस मुद्दे पर लेकर चलते है्ं…जो आने वाले दिनों में यूपी की सियासत में भूचाल लाने वाला है….

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान देने के लिए भी कोई ऐरा गैरा जिला नहीं चुना….माफिया के मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ को चुना….जहां से मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी विधायक है….जिसकी संपत्ति पर बुलडोजर वार हो रहा है…लगातार उसके घरों को गिराया जा रहा है….स्वामी प्रसाद मौर्य मऊ में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे…और यूपी में हो रहे बुलडोजर एक्शन पर बड़ा बयान दे दिया….स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि…हत्यारों पर बुलडोजर की कार्रवाई का स्वागत है….मौर्य ने कहा कि उमेश पाल मर्डर केस में दोषियों के खिलाफ बेहद कड़ी कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है…..मतलब साफहै…स्वामी प्रसाद मौर्य भी योगी के मिशन बुलडोजर को पसंद कर रहे हैं…हालांकि सपा के नेता हैं लेकिन बुलडोजर को लेकर हमले भी कर चुके हैं…अब अचानक से बीजेपी प्रेम जागने के पीछे की रणनीति किया है ये समझ से परे हैं….हालांकि अखिलेश यादव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान किसी चिंता से कम नहीं है…जिस बुलडोजर को लेकर अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं उनके ही नेता और जो बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं..वो अब योगी के काम की तारीफ कर रहे हैं….हालांकि मऊ में थोड़ा बहुत राजभर का भी असर है..लेकिन राजभर तो अखिलेश से नाराज ही हैं…अब स्वामी प्रसाद भी मऊ पहुंचे तो राग बदल गए….

Exit mobile version