Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Swara Bhasker ने की दूसरी बार शादी, Akhilesh Yadav के पहुंचते ही सियासत तेज

Swara Bhasker ने की दूसरी बार शादी, Akhilesh Yadav  के पहुंचते ही सियासत तेज । The Rajneeti special

स्वरा भास्कर ने की दूसरी बार शादी
अखिलेश के पहुंचते ही सियासत तेज


स्वरा भास्कर और फहद की शादी…दिल्ली में समां बंधी
स्वरा की मेहमानों की लिस्ट…अखिलेश ही सुपरहीट !
दिल्ली में शादी का इवेंट…अखिलेश गेस्ट में परमानेंट !
स्वरा की शादी की धूम…अखिलेश के साथ उमड़ा हुजूम !


फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहती हैं…चाहे वो फिल्म से जुड़ी हो या फिर सियासत से…स्वरा भास्कर की चर्चा हो ही जाती है…हालही में सपा नेता फहद अहमद से स्वरा भास्कर की शादी वाली बात ने खूब सुर्खियों बटोरी…हालांकि ये शादी लव मैरिज थी…जो कोर्ट मैरिज से एक दूजे के हो गए…लेकिन अब स्वरा भास्कर ने दोबारा से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की है…ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं ये स्वरा भास्कर की शादी की तस्वीरे हैं…जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है….ये शादी थी दिल्ली में …जहां फिल्मी जगत से लेकर सियासी जगत की हस्तियों ने शिरकत की…खास बात ये रही कि…शादी में यूपी से अगर किसी नेता को न्यौता मिला था..वो अखिलेश यादव को…लेकिन ऐसा नहीं है कि..अखिलेश यादव शादी के न्यौते तक ही रहे…बल्कि अपनी भागीदारी भी दिखाई…स्वरा भास्कर की शादी में मेहमानों की लिस्ट में अगर किसी का नाम सबसे पहले था तो अखिलेश यादव का…इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भी है कि…आखिर स्वरा की शादी में अखिलेश यादव को ही क्यों बुलाया गया…किस वजह से स्वरा ने मेहमानों की लिस्ट बनाई तो सबसे पहले अखिलेश यादव को बुलाया…ये सभी को पता है कि…कि स्वरा ने जिस फहद अहमद से शादी की है…वो सपा नेता है…मुंबई में सपा की साइकिल को आगे लेकर चलने वाला नेता फहद ही हैं…एक प्रोटेस्ट के दौरान फहद की मुलाकात यहां तक पहुंची की अखिलेश यादव भी उनकी शादी में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाए….वैसे तो अखिलेश यादव अपने करीबियों और जानने वालों की शादी में शामिल होने में पीछे नहीं हटते…ये शादी तो उनके ही पार्टी के नेता की थी…जो बरेली का रहने वाला है…इस शादी में अखिलेश का वही अंदाज दिखा…नेताओं संग चर्चा करना हो या फिर नास्ते के टेबल पर बैठना हो…अखिलेश यादव ने शादी में हर तरफ से खुद को आगे रखा….

अब जरा ये एक तस्वीर देखिए…बीच में फहाद…तो एक साइड अखिलेश यादव तो दूसरी साइड स्वरा भास्कर ….ये तस्वीर बताती है कि…अखिलेश इस शादी में शामिल होने के लिए कितने बेताब थे….अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर के जरिए तीन तस्वीरें साझा की हैं… पहली तस्वीरे में अखिलेश यादव, स्वरा भास्कर और फहद अहमद एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं….दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव कुछ लोगों से मुलाकात कर रहे हैं…. जिसमें स्वरा भास्कर और फहद अहमद भी दिखाई दे रहे हैं…. जबकि तीसरी तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ सपा नेता और स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद, सीताराम येचुरी और अन्य दिखाई दे रहे हैं…..सपा प्रमुख ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा…

स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद

दरअसल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ अपनी शादी का ऐलान किया था…दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी…..अब स्वरा भास्कर की प्री-वेडिंग फंक्शन भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. …हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं….. वहीं फहाद अहमद भी हर फंक्शन में उनके साथ नजर आ रहे हैं……बता दें कि…स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के महाराष्ट्र इकाई अध्यक्ष हैं…. शादी का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपनी खूबसूरत प्रेम कहानी का एक वीडियो साझा किया था…. हालांकि तब शादी का एलान करने के बाद एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं…. तब कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे थे…. जबकि कुछ यूजर्स इस शादी को लव जिहाद का एंगल दे रहे थे….अब जरा आपको स्वरा के बारे में भी बताते हैं,….बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं…एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं…अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं…

Exit mobile version