Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Tejashwi Yadav को CBI-ED अब नौकरी के बदले जमीन घोटाले में गिरफ्तार नहीं कर पाएगी… BJP के नहले पर तेजस्वी यादव ने मारा दहला….

तेजस्वी आरजेडी का चेहरा… बीजेपी ने लगाया पहरा… राज है बहुत ही गहरा
बीजेपी का प्लान फेल… तेजस्वी ने समझ लिया खेल… नई बात कहकर दे दिया बीजेपी को झटका
तेजस्वी को CBI-ED गिरफ्तार नहीं कर पाएगी… तेजस्वी ने बीजेपी के नहले पर मारा दहला

आरजेडी का चेहरा तेजस्वी यादव है… ये बात बीजेपी बखूबी जानती है मानती है…. इस बात से उन्हें इनकार नहीं है… इसलिए इतना इकरार है… तेजस्वी पर करारा प्रहार हो… लेकिन तेजस्वी भी जानते हैं बीजेपी के वार खुद को कैसे बचाना है… बीजेपी अभी मानकर चल रही थी… इस बार तो ईडी-सीबीआई के शिकंजा में लेकर रहेंगे… लेकिन तेजस्वी अब ऐसी बात कह दी… जो बीजेपी की मौजूदा रणनीति को मैच नहीं करती है… अब सीबीआई-ईडी तेजस्वी को रेलवे में नौकरी घोटाले की जद में लाने की फिराक में थी… लेकिन तेजस्वी डंके की चोट पर कह दिया…. आप कुछ भी कर लीजिए गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे… तेजस्वी के शब्दों में बीजेपी फंसा नहीं पाएंगी…तो ऐसा तेजस्वी अब किस विश्वास के साथ कह रहे हैं… इस रिपोर्ट को आखिर तक देखिए पूरी बात समझ जाएंगे…

वैसे सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां पिछले आठ साल से देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान में जुटी हुई हैं… लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं और आरोपियों की संपत्ति सीज-फ्रीज हो रही है… बिहार में लालू यादव के परिवार के खिलाफ वैसे तो सेंट्रल एजेंसियों की कार्रवाई पहले से चल रही है, लेकिन अब इसमें तेजी आ गयी है… चारा घोटाले में सीबीआई ने ही लालू यादव को जेल के सीखचों तक पहुंचाया था… तब भी ये संकट पैदा हुआ था कि लालू की विरासत कौन संभालेगा… अचानक लालू का फैसला आया और राबड़ी देवी किचन से निकल कर बिहार की किंग बना दी गयीं…. सेंट्रल जांच एजेंसियों की सक्रियता देखते हुए फिर लालू परिवार पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है… लेकिन उससे तेजस्वी यादव अब बाहर निकल आए हैं…

आय से अधिक संपत्ति और रेलवे की नौकरी में जमीन लेने के आरोप लालू यादव और उनके परिवार पर है… लालू के बेटे तेजस्वी यादव को तीसरी बार सीबीआई ने हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा, पर वो अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं… माना जा रहा है कि तीन बार अपने समन की उपेक्षा से नाराज होकर सीबीआई अब उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है… जाहिर है कि सख्त कदम की बात करने वाले तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं… अब तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रियों, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के कई मंत्रियों और महाराष्ट्र में सांसद संजय राउत को गिरफ्तार करने में सेंट्रल एजेंसियों ने जिस तरह संकोच नहीं किया, वैसे में तेजस्वी के साथ ऐसी अनहोनी की आशंका देखने वाले देख रहे हैं….

बीजेपी भी मानकर चल रही है… अगर सच में तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी होती है तो बिहार का राजनीतिक परिदृश्य बदल सकता है… इसलिए कि उनके परिवार में अब तक जितने सदस्य राजनीति में हैं, उनमें तेज प्रताप यादव को छोड़ कर कोई ऐसा नहीं, जिसे तेजस्वी जैसे बड़े कद का पॉलिटिशयन बनाया जा सके… तेजस्वी यादव में तो उनके समर्थक सीएम की संभावना तलाश रहे हैं… लेकिन अगर उनके साथ गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई हुई तो उनके समर्थक इसे केंद्र सरकार की ज्यादती मानते हुए अपने आका के एक आदेश पर किसी के साथ खड़े होने को तैयार होंगे…

एक आंकलन ये किया जा रहा है… विश्लेषक मानकर चल रहे हैं…. लालू यादव का जादू अब भी उनके समर्थकों के सिर चढ़ कर बोलता है… ऐसी स्थिति में उनका आदेश काफी मायने रखेगा… पहले भी पार्टी में उनके आदेश की अवहेलना करने की किसी में हिम्मत नहीं पड़ी… 1995 में जब चारा घोटाले में लालू की गिरफ्तारी हुई, तब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था… उस वक्त भी यह संकट पैदा हुआ था कि बिहार का सीएम कौन बनेगा… लेकिन लालू के एक आदेश पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया गया… आरजेडी में जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे नेताओं के होते हुए भी उन्हें सीएम नहीं बनाया गया…. लालू के फैसले पर पार्टी में कहीं कोई चूं चपड़ भी नहीं हुई… तेजस्वी के साथ भी कहीं लालू जैसी नौबत आती है तो निश्चित ही लालू अपने परिवार के किसी सदस्य को ही आगे करने पर विचार कर सकते हैं… ऐसे में तेज प्रताप यादव ही परिवार में बेदाग चेहरा दिखते हैं… लेकिन ऐसी नौबत आएगी क्या… लगता तो नहीं है…

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई… सीबीआई से पेशी के लिए तीन समन मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने ये याचिका दायर की थी… जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा के सामने सीबीआई समन का विरोध करते हुए यादव ने कहा कि


जिस समय का मामला सीबीआई की ओर से बताया जा रहा है… उससमय वो नाबालिग थे लिहाजा क्या हुआ और क्या नहीं हुई उसके बारे में उनसे पूछताछ करने या उन्हें आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं बनता….

इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं… राज्य में बजट सेशन है… मुझे उसमें भाग लेना है… मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है… फिर भी मुझे यहां एक दिन के लिए आने के लिए कहा जा रहा है…इस पर सीबीआई ने कहा कि ‘तेजस्वी यादव को पहले भी समन किया गया है… मामले में हमारी चार्जशीट लगभग पूरी है… हम इसी महीने रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है… उस पर तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए तैयार है… हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे…

आपको बता दे कि ये पूरा मामला लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने का है… आरोप है कि इसी दौरान बिहार में कई लोगों से रेलवे में नौकरी के बदले लालू परिवार ने जमीन लिखवाई… इसी मामले में हाल ही में ईडी ने तेजस्वी के दिल्ली वाले बंगले पर भी रेड की थी… चर्चा है तेजस्वी की कंपनी ने इस बंगले को काफी कम कीमत में खरीदा… ये बंगला एबी एक्सपोर्ट लिमिटेड ने खरीदा है, कहा जाता है कि ये कंपनी तेजस्वी यादव की है..

Exit mobile version