Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Tejashwi Yadav ने किसको चिढ़ाने के लिए निकली बिल्ली की आवाज

Tejashwi Yadav ने किसको चिढ़ाने के लिए निकली बिल्ली की आवाज ! बोले – मैं फर्जी मुक़दमों से डरने वाला नहीं !

Tejashwi Yadav ने किसको चिढ़ाने के लिए निकली बिल्ली की आवाज । The Rajneeti Special Report


तेजस्वी यादव ने क्यों निकाली बिल्ली की आवाज… किसको क्या कहकर अपनी बात बताने लगे ?
तेजस्वी ने ‘क्रोनोलॉजी’ की बात समझाई… नीतीश ने जो कहा था… वही बात अब तेजस्वी कहने लगे
अमित शाह की चाणक्य नीति पर तेजस्वी का निशाना… कह रह रहे हैं… हम डरने वाले नहीं… नहीं झुकेंगे… जमकर लड़ेंगे…

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खफा हैं… बेहद ही नाराज है… नाराजगी इस कदर की गुस्से में तमतमा कर बिल्ली की आवाज निकालने लगे… आप सोच रहे होंगे… तेजस्वी ने ऐसा क्यों किया… क्यों बिल्ली की आवाज अचानक से निकालने लगे… आखिर क्या संकेत तेजस्वी यादव किसको दे रहे थे.. जिसको उन्होंने दिया… उन्होंने उस बात को किस तरीके से लिया… दरअसल इन दिनों ईडी-सीबीआई की ओर से लालू परिवार पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है… इसी पर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया… उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया… साथ ही नीतीश उस बात से कनेक्शन भी किया… जब उन्होंने तेजस्वी जैसी ही बात कही थी….

दिल्ली से पटना लौटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया के बात करते हुए ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर बयान दिया है… तेजस्वी यादव ने कहा कि 600 करोड़ की बात सामने आ रही है…लेकिन आपको अमित शाह की क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है… सरकार बन रही थी, उस दिन भी छापेमारी हो रही थी… छापामारी में क्या कुछ मिला, वह बताएं? तेजस्वी ने कहा 2017 में आठ हजार करोड़ बेनामी संपत्ति की बात हुई थी… 6 साल हो गया, उन संपत्तियों का क्या हुआ? इसका भी पहले बता दें… सीबीआई के डायरेक्टर जो भी हों लेकिन असली डायरेक्टर अमित शाह ही होगें… इन लोगों को अपनी स्क्रिप्ट डायलॉग बदलने चाहिए, हमेशा एक ही बात करते हैं… इसी दौरान मीडिया को घेरते तेजस्वी ने कहा कि ‘छापे के नाम पर बीजेपी माइंड के मोदी मीडिया वाले अभी खबर चलाएंगे, ये मिला वो मिला, शेर जैसा दहाड़ेंगे… और फिर 10 दिन बाद म्याऊं!’… तेजस्वी यादव डंके की चोट पर कह रहे हैं… केंद्रीय जांच एजेंसी को उनके यहां ठेंगा मिला… छापेमारी में जो बरामद हुआ, उसकी डिटेल सार्वजनिक करें… नहीं तो मैं बताऊंगा… मेरी कई बहनों के यहां भी छापेमारी हुई… जबकि उनकी शादी 2012 के बाद हुई है, जबकि लालू जी के रेलमंत्री का कार्यकाल इसके पहले का था… तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर ये छापेमारी की गई है… लेकिन हम लोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं… फर्जी मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूं। मेरे पास जिगर है, उनसे लड़ने का मेरे पास जमीन है… बहरहाल तेजस्वी ईडी-सीबीआई की छापेमारी से गुस्से में हैं… लालू परिवार पर छापेमारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सवाल किया गया था… तब उन्होंने बीजेपी के चाणक्य अमित शाह की रणनीति बताई थी… नीतीश ने जब आरजेडी के साथ पहले पहल आए थे… तब भी मोदी सरकार की ईडी-सीबीआई ने लालू परिवार पर छापेमारी की थी… अब जबकि फिर से वो आरजेडी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार चला रहे हैं… छापेमारी हो रही है… तो क्या माना जाए… मोदी-शाह को नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी पसंद नहीं है… इसलिए ये छापेमारी हो रही है…

Exit mobile version