हापुड़ में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला है । बताया जा रहा है कोरोना से संक्रमित शख्स अब्दुल दाहा थाईलैंड का रहने वाला है । वो दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज तबलीगी जमात हिस्सा लेने के लिए आया था । हिस्सा लेने के बाद अपने 8 साथियों के साथ हापुड़ के पिलखुवा के हावल गांव में मौजूद मस्जिद में रुक गया ।
थाइलैंड के रहने वाले इस 71 वर्षीय शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है । आपको बता दे कि हावल गांव में मौजूद मस्जिद में तबलीगी जमात को आए 16 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट किया था। इनमें चार संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि एक पॉजिटिव मिला ।
12 अन्य के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं । वहीं हावल गांव का 1 किलोमीटर एरिया सील कर दिया गया है ।