Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

The Kerla Story पर यूपी में जबरदस्त सियासत

The Kerla Story पर यूपी में जबरदस्त सियासत… CM Yogi, Keshav समेत मंत्रियों को Akhilesh YAdav ने तो अकेले लपेट लिया !

The Kerla Story पर यूपी में जबरदस्त सियासत | UP Politics | The Rajneeti

सीएम योगी ने देखी ‘द केरला स्टोरी’… अखिलेश ने ऐसी बात कही… भाजपाईयों को लगेगी मिर्च
योगी, केशव, ब्रजेश सबने मिलकर देखा… अखिलेश ने सबको एकसाथ निशाने पर ले लिया
योगी को गुस्सा आएगा… केशव प्रसाद मौर्य जवाब देने के लिए बेकरार होंगे… सब पलटवार के लिए तैयार होंगे… क्योंकि अखिलेश ने तो ऐसी बात ही कही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मिलकर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी. फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के लिए लोकभवन में खास स्क्रीनिंग रखी गई…. सीएम योगी ने लोकभवन ऑडिटोरियम में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ यह फिल्म देखी…. अखिलेश तक पहुंची तो उन्होंने अपने अंदाज में मौज ले लिया… अपने अंदाज में जवाब दिया… अखिलेश ने अपने वार में योगी को निशाने पर लिया… लेकिन दनादन एक के बाद एक बाद योगी सरकार के सारे मंत्री निशाने पर आ गए… द केरला स्टोरी फिल्म को देख योगी कॉज की बात करने लगे… अखिलेश ने सुना तो उन्होंने भी यूपी का मुद्दा उनके कॉज के सामने रख दिया… सीएम योगी ने सुना होगा…. गुस्सा तो खूब आया होगा… केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह जो अक्सर घेरते हैं… अब अखिलेश के इस बयान के बाद उन्हें घेरने के लिए तो जरूर बेताब हो रहे हैं…. आखिर अखिलेश ने क्या कहा… उसपर आएंगे… लेकिन उससे पहले फिल्म देखकर योगी ने क्या कहा वो जान लीजिए…
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की… फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर सीएम योगी ने कहा कि

मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है
लव जिहाद. यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान
आकर्षित करती है… हर सभ्य नागरिक और समाज को इस
विकृति के प्रति जागरूक होना होगा…

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक और उनकी पूरी टीम ने इस संबंध में सराहनीय और साहसिक प्रयास किया है…. उधर, फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,

वो बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट
के साथ देखने का अवसर मिल रहा है. हम पश्चिम बंगाल में इस
फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं…. आने वाले समय में पश्चिम
बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा…

वहीं, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा,

पता नहीं ‘द केरल स्टोरी’ को क्यों बैन किया जा रहा है. यह फिल्म
समाज के जो वास्तविक चित्र हैं, जो घटनाएं घटित हुई हैं. उन पर
बनी है. फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चे सतर्क होंगे.
कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है….

योगी, केशव, स्वतंत्र सबने स्वतंत्र होकर अपनी राय रखी… तो अखिलेश ने भी स्वंतत्र होकर अपने आजाद ख्याल से सबके मौज ले लिए… ट्वीट कर लिखा…

पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है।
माननीय यूपी की कहानी पर ध्यान दें तो शायद
प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए।

अब अखिलेश ने तो तंज कर दिया… योगी के साथ उनके मंत्रियों को अपने निशाने पर ले लिया… सपाई सुन रहे हैं… वाह अखिलेश आप तो मान रख लिया… योगी समेत उनके सारे मंत्रियों पर भारी पड़ गए…

Exit mobile version