Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नए रूप, नए नियम वाला होगा Lockdown-4, 18 मई से पहले मिलेगी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का ऐलान किया । पीएम मोदी ने बताया कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी साझा की जाएगी, इसके साथ ही ये लॉकडाउन नए रंग-रूप वाला होगा ।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा,

लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा । राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी ।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महासंकट की वजह से देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है, 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म हो रही है । ऐसे में 18 मई से देश में किस तरह लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी, इसकी जानकारी सरकार की ओर से दी जाएगी ।

आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन और कोरोना वायरस पर चर्चा की. इस दौरान महाराष्ट्र, पंजाब, बंगाल जैसे राज्यों ने अपील की थी कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए, इसके अलावा कुछ राज्यों ने अपील की थी कि लॉकडाउन 4.0 को सिर्फ रेड और कंटेनमेंट जोन तक सीमित रखना चाहिए ।

Exit mobile version