Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यहां 4 दिनों तक रहेगा अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल, 60 हजार घरों के लोग नहीं निकल पाएंगे बाहर

कानपुर में रेड जोन घोषित इलाकों के करीब 60 हजार घर यानी लाखों लोगों को चार दिन तक अघोषित कर्फ्यू का सामना करना पड़ेगा । ये सभी तीन से चार दिन तक क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाएंगे। जबतक कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें एक-एक घर में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा लेतीं । इसके साथ ही इन इलाकों में सैनिटाइज करने का काम जबतक पूरा नहीं हो जाता तब तक इन इलाकों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा।

नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि 60 हजार से ज्यादा घरों को चिह्नित किया गया है। रोज यही कोशिश रहेगी कि स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीमें इन घरों में पहुंचें। यहां रहने वालों के बारे में जानकारी जुटाएं। उनका मेडिकल परीक्षण कराएं और उसके बाद इलाकों को सेनीटाइज करें।

मछरिया, बाबूपुरवा, चमनगंज और घाटमपुर इलाके ये कानपुर के रेड जोन में आते हैं। आपको बाते दें कि कोरोना वायरस संक्रमित जमाती शहर की जिन-जिन मस्जिदों में रुके थे, उन मस्जिदों समेत आसपास के इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में से किसी को न तो बाहर निकलने और न ही यहां जाने की अनुमति है।

Exit mobile version