Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की | सीएम योगी ने कहा कि ‘पर्यटन‘, विंध्यांचल क्षेत्र में विकास और रोजगार का माध्यम बनेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास की योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें जल्द पूरा किया जाए। विन्ध्यवासिनी धाम क्षेत्र का विकास पर्यटन को बढ़ावा देगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । उन्होंने अष्टभुजा और काली खोह में रोप-वे तक पहुंच मार्ग एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि विंध्य क्षेत्र ‘हर घर नल’ योजना के लिए चुना गया है और इस योजना के लिए 6 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

सीएम योगी ने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईटी0 इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरजापुर का निर्माण समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विन्ध्यवासिनी धाम क्षेत्र की कार्ययोजना के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए।
भदोही में एक्सपो मार्ट को चलाने की कार्ययोजना बनाएं|

  • भदोही में एक्सपो मार्ट को चलाने की कार्ययोजना बनाएं
  • आकाशीय बिजली का अलर्ट समय से जारी करें
  • हरदीप पुरी की निधि के कामों का लोकार्पण कराएं
  • पत्रावली 3 दिन से अधिक लंबित न रहें