Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Umesh Pal और Raghvendra Singh की जिंदगी के वो 32 सेकेंड

Umesh Pal और Raghvendra Singh की जिंदगी के वो 32 सेकेंड… जो अतीक के कुनबे के खात्मे का सबसे बड़ा सबूत बन गया…

Umesh Pal और Raghvendra Singh की जिंदगी के वो 32 सेकेंड | UP News Special Report

उमेश के गनर राघवेंद्र की जान नहीं जाती… अगर वो खुद को बम से बचा लेता !
उमेश पाल अंतिम वक्त तक लड़ा… अतीक के बेटे की ओर से पीछे से किए वार ने ले ली जान
गोली लगने के बाद भी असद से भिड़ गया था उमेश… नई CCTV फुटेज से खुलासा


उमेश पाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी सामने आया है… 32 सेकेंड का यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है… जब उमेश अपनी जान बचाने के लिए गली में भागे तो असद ने फायरिंग करते हुए उसका गली में पीछा किया और पतली गली के अंदर कई गोलियां उमेश को मार दी… इस दौरान उमेश और असद में कुछ सेकेंड के लिए हाथापाई भी हुए उमेश किसी तरह जान बचाने के लिए अंदर भागते हैं, लेकिन असद उनको रोकने की कोशिश करता है और दोनों में रस्साकसी होती है… तभी पीछे से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश की पीठ पर दो फायर झोंक देता है…

इसके बाद उमेश अपने भाई के घर के अंदर घुस जाते हैं… वहीं, सिपाही गली से उमेश के घर की तरफ भागता है… पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्‌डू मुस्लिम आता है…वो बम सिपाही पर फेंक देता है….बम फटने के बाद फुटेज बंद हो जाता है… उमेश हत्याकांड के बाद ये फुटेज 20 दिन बाद सामने आया है… इसके पहले जितने भी फुटेज समाने आए थे, वह गली के बाहर, जहां उमेश पर हमला हुआ था… हमले में उमेश और उनके दोनों गनर संदीप और राघवेंद्र भी मारे गए थे… उमेश का घर इसी गली में 40 मीटर अंदर है…सड़क से उनके घर का यह एकमात्र रास्ता है… गोली लगने के बाद उमेश जिस घर में घुसे वह उनके भाई का है…उमेश अंदर जाकर सोफे पर बैठ गए थे… हालांकि, थोड़ी देर बाद ही वो बेसुध होकर गिर पड़े थे… वहीं, जिस सिपाही पर बम फेंका था उसकी भी मौत हो गई थी…
24 फरवरी की शाम उमेश पाल पर हुए हमले की अब तक वायरल फुटेज में दिखा है कि उमेश की कार घर के सामने वाली गली के बाहर रुकने पर पहले गनर राघवेंद्र उतरता है… इसके पीछे से उमेश कार से निकलता है… उसी समय शूटर, जिसे पुलिस विजय चौधरी उर्फ उस्मान बता रही है… उमेश को गोली मारता है… गोली लगते ही उमेश गिर जाता है… गनर के कुछ समझने से पहले ही शूटर उसे भी गोली मार देता है… वो भी गिर जाता है… इसके बात उठकर घर की ओर भागते हुए और असद अपनी कार से उतरकर उमेश के पीछे भागते नजर आ रहा है… इस दौरान गुड्डू मुस्लिम बमबाजी करते दिख रहा है…

32 सेकेंड की ये नई फुटेज इसके आगे की है… इसमें असद पिस्टल से फायर करते दिख रहा है… गली के मुहाने पर ही उसने उमेश को पकड़ लिया… वो उमेश के सिर में गोली मारने की कोशिश करता है… दोनों के बीच हाथापाई होती है… उमेश किसी तरह असद के चंगुल से निकलकर गली में बने पहले मकान में घुसता है… लेकिन तब तक पीछे से असद उसे गोलियों से छलनी कर देता है… गोलियों की आवाज सुनकर एक लड़की वहां पहुंचती है… वो दौड़कर उमेश के पास जाती है… लेकिन फायरिंग देखकर डर जाती है… भागकर उमेश के घर पहुंचती है… और जानकारी देती है…माना जा रहा है कि बेहद करीब से मारी गई यही गोलियां उमेश के लिए जानलेवा साबित हुई…

फुटेज में असद अपनी कमर में पिस्टल रखते दिख रहा है… इसी वक्त गोली लगने से जख्मी गनर राघवेंद्र गली में भागता हुआ नजर आता है… पीछे से गुड्डू मुस्लिम पहुंचता है… और उस पर बम फेंक देता है… माना जा रहा है कि गनर का कंधा उसी बम से उड़ा था… जो उसके लिए जानलेवा साबित हुआ था..

Exit mobile version