Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

चाचा शिवपाल के तंज पर भतीजे अखिलेश की Corona वैक्सीन पर सफाई

shivpal Akhilesh

लखनऊ :: देश भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने वैज्ञानिकों की सराहना की है। शिवपाल यादव ने सोमवार को अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से दवा बनाई है, इसके लिए वो लोग बधाई के पात्र हैं। वहीं दो दिन तक हुई फजीहत के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव ने भी कहा कि उन्होंने कभी भी वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों के कामकाज पर सवाल नहीं उठाया।

सबसे पहले शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को अपनी पार्टी की व्यापार सभा के कार्यक्रम में कहा कि हम वैज्ञानिकों की विद्वता का स्वागत करते हैं। उन लोगों ने बड़ी मेहनत से कोरोना की वैक्सीन बनाई है। ऐसे वैज्ञानिकों की मेधा और प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए। शिवपाल के इस बयान के कुछ देर बाद ही यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का भी एक स्पष्टीकरण आया।

अखिलेश यादव ने पूर्व में वैक्सीन ना लगवाने का बयान देने के बाद अब अपने स्पष्टीकरण में कहा कि मैंने या समाजवादी पार्टी ने कभी भी विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों या शोधकर्ताओं पर सवाल नहीं उठाए। अगर किसी के मन में वैक्सीन को लेकर किसी बात का शक है तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसे कैसे दूर करेगी। इससे पहले अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो बीजेपी सरकार में लगने वाली वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद जहां उनके विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की। वहीं खुद मुलायम परिवार के लोगों ने भी इस बयान को सही नहीं बताया। अखिलेश यादव के भाई प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव बिष्ट ने कहा कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से इस दवा को बनाया है। अपर्णा ने कहा कि वैक्सीन को किसी एक राजनीतिक दल से जोड़ना सही नहीं होगा।

Exit mobile version