UP के Most Wanted बन बैठे पूर्व विधायक | देखिए…वो 8 नाम जिन पर कसेगा शिकंजा..
यूपी के मोस्ट वांटेड में 8 नाम…अपराध था इनका काम !
माफियाओं पर आखिर वार…अपराधियों का दिल बेकरार !
योगीराज में निपटेंगे कातिल…अपराध हो जाएगा कील !
कोई सांसद तो कोई विधायक…इंसाफ से मिलेगा पीड़ितों को हक !
यूपी में माफियाओं की लिस्ट सरकार ने तो जारी कर दी है…लेकिन क्या माफियाओं पर कार्रवाई भी उसी तरह से होगी जैसे होती रहती है…क्योंकि माफियाओं की लिस्ट में अब कई ऐसे नाम हैं जिनके कदम सदन तक भी पहुंच चुके हैं…अगर माफिया विधायक या सांसद बन जाए तो फिर कार्रवाई की गाज कैसे गिरेगी…ये मामला और ज्यादा सरकार के लिए उलझी गुत्थी होगी…यूपी में माफिया गैंग का असर कितना है ये इसका उदाहरण दे या न दें सब जानते हैं…लेकिन उसी लिस्ट में कुछ माफिया आज भी विधायक सांसद हैं …लेकिन अब चाहे सांसद माफिया हो या फिर विधायक…सरकार ने ऐसा प्लान बनाया है कि…हर कोई टारगेट पर होगा…मिशन माफिया के खात्मे की इबारत लिखी जा चुकी है…बस उसे जमीन पर उतारने की तैयारी है…2017 के बाद से लगातार माफियाओं की संपत्ति पर कहीं कुर्की हो रही है तो कहीं पर बुलडोजर एक्शन हो रहा है..ऐसे में माफिया भी घरों में दुबके हैं…जो किसी न किसी वजह से बाहर आते हैं उनका एनकाउंटर हो जाता है…अब अगर माफिया सांसद या विधायक का मुहर लेकर चलता है तो उसके लिए भी सरकार ने बड़ी योजना बनाई है…कि कैसे इनसे निपटा जा सकता है…लेकिन समय के साथ साथ लोग भी बदलते गए हैं…और फायदे लेते भी गए हैं…माफिया को पता होता है कि..अगर वो सांसद या विधायक रहेगा तो एक बार एक्शन लेने में सरकार को भी पीछे हटना पड़ेगा…और जनता के बीच अपनी दादागिरी दिखाकर चुनाव में जीत जाते हैं…आज हम अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि…यूपी में वो कितने माफिया हैं जो सांसद या विधायक हैं या फिर रहे हैं…उन माफियाओं की पूरी कुंडली एक एक कर जब आप देखेंगे तो यकीन नहीं होगा एक नेता बनकर कैसे प्रदेश में दादागिरी की जा रही है…रिपोर्ट डिटेल्स से समझने के लिए अगले एक मिनट तक आप हमारे साथ जुड़े रहें…..
पहले नंबर पर मुख्तार अंसारी
ये वो माफिया है जो इस समय जेल की हवा खा रहा है….लेकिन ठेकेदारी से विधायकी तक का सफर तय कर चुका है,,,पूर्वांचल के माफिया डॉन की सूची में मुख्तार अंसारी का नाम सबसे ऊपर है….वह मऊ से विधायक रह चुका है….कृष्णानंद राय की हत्या से पहले मुख्तार पर 9 लोागें की हत्या का आरोप लगा है…गैंग चलाने से लेकर संपत्तियों पर कब्जा तक का आरोप मुख्तार पर है…. उसे माफियााओं की सूची में रखा गया है….
दूसरे नंबर पर आता है हाजी इकबाल
ये वो माफिया है जिसने राजनीतिक तौर पर खूब फायदा लिया है…एमएलसी तो बना ही था…लेकिन धन भी खूब बनाया..हाजी इकबाल ने परचून की दुकान से अपना धंधा शुरू किया और करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया….. खनन के धंधे से जुड़ने के बाद हाजी इकबाल ने मोटा कारोबार शुरू किया…बीएसपी और सपा सरकार में उसका कारोबार खूब फला-फूला….अब मोस्ट वांटेड माफिया सूची में है….. हाजी इकबाल बीएसपी से एमएलसी रह चुका है…
तीसरे नंबर पर आता है विजय मिश्रा
पूर्वांचल में एक ऐसा चेहरा है..जिसके खाते में अपराध की पूरी कथा है.,.,,विजय मिश्रा पूर्वांचल का माफिया है…..उस पर प्रयागराज के फूलपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत सजा हो चुकी है….. चुनावी सभा के दौरान सरकारी गनर के हथियार से फायरिंग करने का आरोप लगा है….यूपी के टॉप माफियाओं की सूची में विजय मिश्रा ने भी स्थान बनाया है…… विजय मिश्रा पूर्व विधायक है…विधायकी रहते इसने भदोही के ज्ञानपुर में खूब आतंक फैलाए रखा था..फिलहाल अभी जेल में रोटी तोड़ रहा है…
चौथे नंबर पर आता है याकूब कुरैशी
हाजी याकूब कुरैशी को मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोस्ट वांटेड माफिया बना दिया….उसके खिलाफ अवैध मीट प्लांट चलाने को लेकर कार्रवाई हुई है….कंपनी पर खराब मीट की पैकिंग कर विदेश भेजने का आरोप लगा है….अब वह प्रदेश के टॉप मोस्ट माफियाओं की सूची में है….याकूब बीएसपी से विधायक चुना जा चुका है….
पांचवे नंबर पर आता है बृजेश सिंह
पहले बृजेश सिंह को अरुण सिंह के नाम से जाना जाता था…लेकिन पिता की हत्या के बाद बृजेश सिंह ने अपराध का रास्ता चुना…बनारस के धौरहरा गांव के किसान परिवार और स्थानीय नेता रवींद्र नाथ सिंह का बेटे अरुण सिंह पढ़-लिखकर नौकरी करना चाहता था….27 अगस्त 1984 को पिता की हत्या के बाद अपराध का रास्ता चुना…..पिता की हत्या के मुख्य आरोपी हरिहर सिंह की 27 मई 1985 को हत्या के बाद अरुण सिंह बृजेश सिंह के रूप में जाना जाने लगा….13 साल बाद पिछले साल बृजेश सिंह की जेल से रिहाई हुई थी…..एक बार फिर यूपी के टॉप मोस्ट वांटेड माफिया की सूची स्थान दिया गया है…. बृजेश सिंह का वाराणसी से एमएलसी के रूप में निर्वाचन हुआ था…
छठे नंबर पर आता है रिजवान
पूर्व सांसद रिजवान जहीर और दामाद रमीज तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या मामले में जेल में बंद है…अभी वह ललितपुर जेल में जेल बंद है….उसे भी यूपी के मोस्ट वांटेड माफिया की सूची में रखा गया है….
सातवें नंबर पर आता है संजीव
यूपी के टॉप माफियाओं की सूची में संजीव उर्फ रामू द्विवेदी के खिलाफ चौरीचौरा थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है….रामू पर लखनऊ और देवरिया में अपराधिक मामले दर्ज हैं…..उसके गैंग में 12 सदस्यों की जानकारी सामने आई थी…. संजीव पूर्व एमएलसी है….ये आठों माफिया मोस्ट वांटेड की लिस्ट में हैं….अब देखना होगा कि..आने वाले दिनों में इन माफियाओं पर और कितना शिकंजा सका जाएगा…