Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी ने दिल खोलकर की पुलिस की तारीफ

लखनऊ : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जी जान से जुटे पुलिसकर्मियों को डीजीपी एचसी अवस्थी ने आज धन्यवाद अदा किया। डीजीपी ने कहा कि भारत समेत विश्व के सैकड़ों देश कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत आवश्यक है। लॉक डाउन का पालन कराने और असहाय लोगों को मदद देने के लिए उन्होंने अपनी टीम को धन्यवाद कहा। पुलिस के अनुशासन और उच्च कोटि के सेवा भाव की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने पुलिस को मुखातिब करते हुए कहा आपके कार्य की मीडिया के साथ-साथ लोग भी सराहना कर रही है।

Corona Virus Update : यूपी के डीजीपी एच सी अवस्थी ने दिल खोलकर की पुलिस की तारीफ।
सुने डीजीपी एच सी अवस्थी ने क्या कहा

उन्होंने कहा, “यूपी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा सुनकर मुझे गर्व होता है। यूपी सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए ₹56 करोड़ की धनराशि दी है। यूपी सरकार की तरफ से ₹50 लाख का बीमा भी दिया गया है। प्रदेश के सभी पुलिस लाइन, कार्यालय, थाना, चौकी का सैनिटाइजेशन कराया गया। ड्यूटी के दौरान अपने खान-पान और सुरक्षा का ध्यान रखें। मास्क, ग्लव्स और जरूरत पड़ने पर पीपीई का भी इस्तेमाल करें। आप सभी ने मिलकर ₹20 करोड़ का योगदान कोविड केयर फंड में भी दिया है, उसका धन्यवाद। यूपी पुलिस के इसी व्यवसायिक दक्षता और उत्कृष्ट व्यवहार की जरूरत है। आपका अनुशासन और कार्य यूपी पुलिस को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।” डीजीपी द्वारा की गई प्रशंसा से पुलिस महकमे का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है।

Exit mobile version