लखनऊ :- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है, लखनऊ केजीएमयू की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।
आपको बता दें जैसे ही कनिका कपूर में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई तभी से उनके संपर्क में आए सभी लोग संदिग्धों के दायरे में आ गए थे और उनकी जांच की गई जिनमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आने वाले विधायकों अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली होगी।