Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

UP Nikay Chunav 2023 : Kajal Nishad कह रही है ‘CM Yogi तो उन्हें वोट देंगे’

Kajal Nishad ने पहले Akhilesh Yadav को कहा था ‘श्रीराम’… अब CM Yogi से भी अपने रिश्ते का कनेक्शन किया, कह रही है ‘योगी तो उन्हें वोट देंगे’…

UP Nikay Chunav 2023 : Kajal Nishad कह रही है 'CM Yogi  तो उन्हें वोट देंगे' | The Rajneeti

काजल निषाद ने अखिलेश की तुलना ‘श्रीराम’ से की थी… अब योगी की भी तुलना काजल ने कर दी
काजल निषाद की बात योगी सुनेंगे तो खुश जरूर होंगे… अखिलेश कहेंगे सियासत की दुनिया आप माहिर खिलाड़ी बन चुकी है !
काजल निषाद ने सीएम योगी से अपने रिश्ते का किया कनेक्शन… सियासी चाल का ये है परफेक्ट ‘मिश्रण’

गोरखपुर महानगर से सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने रिश्ते का कनेक्शन इस तरीके से किया कि जिसने भी सुना वो हैरान हो गया… भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस काजल निषाद ने अभी कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को खुद के लिए श्रीराम कहा था… जब अखिलेश काजल निषाद के दर पहुंचे थे… तो काजल ने कहा था… मेरे घर राम आए हैं… अब काजल निषाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपने रिश्तों का कनेक्शन इतनी मजबूती से किया कि कह रही है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनका साथ इसलिए देना चाहिए… क्योंकि हमारा उनसे एक ऐसा रिश्ता है… जिसे योगी चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं… चाहकर भी भूला नहीं सकते हैं… पहले आप काजल निषाद की बात को सुन लीजिए… उन्होंने योगी के लिए क्या कहा…

सुना आपने काजल निषाद कह रही है… वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहू हैं… उनका आशीर्वाद उन्हें मिलना ही चाहिए… मिलेगा ही… काजल निषाद कह रही है… अगर वो जीतेगी… गोरखपुर नगर निगम के जरिए इस महानगर का विकास करेंगी… आपको बता दें कि गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव भी अपने शबाब पर है हर प्रत्याशी जनता के विश्वास पर नहीं आप भगवान के भरोसे हैं… बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी नवल किशोर नथानी मंि ब्रम्हाकुमारी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया वही समाजवादी पार्टी महापौर प्रत्याशी काजल निषाद में गुहराज निषाद मंदिर जाकर जीत के लिए आशीर्वाद लिया…काजल कहती है… जनता है सब जानती है … मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से विकास किया है अब उनकी बहू भी छूटे हुए विकास को करेगी…

Exit mobile version