उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी। इस परीक्षा के बाद सिपाही के 49568 पद पर भर्ती हुई है। इसमें 5966 पद पर महिला सिपाही की भर्ती हुई है। इन्ही में से 18000 सिपाहियों को पीएसी में भेजा जाएगा। भर्ती बोर्ड द्वारा चयन के संबंध में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन 49568 पदों पर चयन होने के बाद अब तक कुल 137253 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है।

लखनऊ में सोमवार को 49568 कांस्टेबल के परिणाम के संबंध में भर्ती की जानकारी देते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजकुमार विश्वकर्मा और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 27-28 जनवरी 2019 को कराई गई थी, जिसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या देखते हुए मेरिट के आधार पर 1,23,921 उम्मीदवारों को एजुकेशनल एवं अन्य डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। इसके बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट हुआ था।

इस भर्ती का विज्ञापन 2018 के अक्टूबर महीने में निकाला गया था, जिसमें करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27-28 जनवरी 2019 को कराई गई थी, जिसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था।

सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2़5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद सोमवार दोपहर परिणाम जारी कर दिया गया।