Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी पुलिस की मेहनत पर पानी फेर रहे है ऐसे दरोगा … VIDEO देखें

कुशीनगर: लाकडाउन के दौरान जहां पुलिस का मित्र पुलिस वाला चेहरा देखने को मिल रहा है वहीं कई बार पुलिस का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है। ताज़ा मामला कुशीनगर ज़िले से सामने आया है। यहां कसया थाना क्षेत्र के बारवां बाज़ार में में सब्जी बेच रहे किसानों की सब्जी को पुलिस द्वारा जूते से मारकर गिराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव का है।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-30-12-20-47.mp4

लोगों को लॉक डाउन का पालन करने और सड़क पर ना निकलने और भीड़ ना लगाने की चेतावनी देते देते सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव अपना आपा खो बैठे थे। उन्हें इतना गुस्सा आया कि किसानों की सब्जियां जूते की ठोकर मार कर गिरा दी।

थोड़े ही वक्त में ये वीडियो वायरल होने लगा और पुलिस की किरकिरी भी होने लगी। होनी भी चाहिए क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी जहां मानवतावादी होकर लोगों की मदद करने की अपील कर रहे हैं वहीं स्थानीय स्तर पर पुलिस इस तरह का अमानवीय व्यवहार कर रही है। बहरहाल वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया है।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-30-12-20-48.mp4
SP Kushinagar

Exit mobile version