Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना से लड़ाई में जुटे यूपी के सभी पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा देगी योगी सरकार

कोरोना संकट में यूपी पुलिस अपनी एक अहम और जिम्मेदारी से भरी भूमिका निभा रही है । कोरोना काल में जनता को को मदद पहुंचाते हुए खाकी वर्दी सबसे आगे दिखाई देती है । कह सकते है पुलिस अनेकों भूमिका में है । जनता को राशन पहुंचाने, लॉकाडाउन का पलान करवाते और संक्रमितों लोगों को तलाश कर क्वारंटाइन में भेजने का काम यूपी पुलिस कर रही है ।

जाहिर सी बात है, पुलिस के जवान खतरे से दूर नहीं है । इसी बात के मद्देनजर योगी सरकार ने यूपी पुलिस के हर पुलिसकर्मी का 50 लाख का इंश्योरेंस करने के आदेश दिए हैं ।

यूपी पुलिस को 50 लाख का बीमा

यूपी सरकार के टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी गई । सीएम योगी ने प्रत्येक पुलिसकर्मी के 50 लाख के इंश्योरेंस का आदेश दिया है । जल्द ही सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी हो जाएगा ।

ये भी कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट में एमएलए-एमएलसी के वेतन में 30 फीसदी की कटौती को लेकर नए अध्यादेश पर मुहर लग सकती है । इसके साथ ही 2 साल तक विधायक निधि सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है ।

Exit mobile version