कोरोना योद्धाओं की फेहरिस्त में पुलिस की भूमिका को नाकारा नहीं जा सकता है । पुलिस के कंधों पर कोरोना को हराने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी है । इसके लिए पुलिस लोगों को ना सिर्फ समझाती है । बल्कि लोगों की मदद करती जा रही है। यहां तक कि बेजुबानों को भी खाना मुहैया करवाने का काम कर रही है।


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिसकर्मी दरअसल अपना खाना खा ही रहे थे कि वहां एक असहाय भूख से पीड़ित मजदूर आ गया। पुलिसकर्मी ने अपना खाना ही उसे दे दिया।
यूपी की जालौन पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इसका कैप्शन लिखा है

मानवीय कार्य-कालपी बॉर्डर पर ड्यूटी में तैनात SI रविशंकर मिश्रा ने खाना शुरू करने से पहले एक असहाय भूख से पीड़ित मजदूर को देखकर अपना भोजन उसे समर्पित कर दिया, यूपी पुलिस के इस मानवीय रूप को देख आमजन द्वारा जालौन पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

वीडियो में क्या है ?

इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी खाना खाने ही वाले थे। उसी वक्त उन्हें एक भूखा असहाय पीड़ित शख्स दिखाता है। वो उससे पूछते हैं, ‘भूख लगी है?’, शख्स गर्दन हिलाता है। पुलिसकर्मी अपना खाना उसे ही दे देते हैं। साथ में पानी की बोतल भी।