Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को कहा- ‘शानदार, हमेशा याद रखेंगे आपकी मदद’

  • PM मोदी के मुरीद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति
  • ट्रंप के लिए PM मोदी ‘शानदार’
  • कोरोना से जंग में मदद को रखेंगे हमेशा याद


अमेरिका भारत के एहसान में दब गया है । कोरोना संकट की घड़ी में उसने भारत से मदद की जो अपेक्षा की थी, वो पूरी हुई । इसलिए तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, कि

मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने कोरोना की लड़ाई हमारी मदद की । हमने जो मांगा, उन्होंने मंजूरी दे दी । वो शानदार हैं, हम इसे हमेशा याद रखेंगे।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर भारत का शुक्रिया जताते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत लीडरशिप ने इस लड़ाई में सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि मानवता की मदद की है।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मौजूदा परिस्थिति की तुलना सामाजिक आपातकाल से की । और संकेत दिए थे कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल को एक बार में नहीं हटाया जायेगा । सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति के जीवन को बचाने की है।

Exit mobile version