खांडागांव के बाहरी छोर पर बनाए जा रहे पेयजल घर में टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेला एक मजदूर पर जा गिरा। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई, मौके पर काम कर रही जेसीबी सहायता से मिट्टी की खुदाई कर मजदूर को बाहर निकाला गया। गांव खांडा के बाहरी छोर पर जलापूर्ति विभाग के ठेकेदार द्वारा पानी की डिग्गी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत वहां पर खुदाई का काम चला हुआ है। सोमवार को भी मजदूर रोजाना की तरफ काम कर रहे थे। ऐसे में छत्तरपुर मध्य प्रदेश निवासी अर्जुन भी अपने साथी मजदूरों के साथ वहां पर काम कर रहा था। डिग्गी में खुदाई के दौरान अर्जुन जमीन में करीब 10 से 12 फीट नीचे खुदाई के काम में हाथ बंटा रहा था। इसी दौरान मिट्टी का एक बड़ा ढेला उसके ऊपर जा गिरा। अपने साथी मजदूर को मिट्टी में दबा पाकर साथ मजदूर राजा, रामबाबू रामकृपाल ने शोर मचाने के साथ ही मिट्टी हटाने की कार्रवाई शुरू की। शोर सुनकर अन्य मजदूर भी जेसीबी को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और मिट्टी हटाने में सहयोग करने लगे। मजदूरों की काफी देर कि मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे मजदूर अर्जुन को बाहर निकाला जा सकता, जिसके बाद उसे खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया गया।
यूपी के मवैया में खुदाई के दौरान मिट्टी में धंसे 5 मजदूर, चार मजदूरों को जीवित निकाला बाहर
![](https://up.news/wp-content/uploads/2021/09/b_1631199590.jpeg)