आईसीसी टी-20 विश्वकप के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान की टीम ने भारत पर जीत दर्ज की। जिसके बाद कई स्थानों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं। आगरा में भी ऐसा मामला सामने आया है।
आगरा में आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्निकल कैंपस में टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर के तीन छात्रों ने खुशी जाहिर की। व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी भी की। मामला मंगलवार को सोशल मीडिया में आने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारी कॉलेज पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर दिया। छात्रों पर कार्रवाई की मांग की। मामले में थाना जगदीशपुरा में तहरीर दे दी। क्षेत्राधिकारी लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कालेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है।
 छात्रों ने देश विरोधी भाषा का जवाब दिया
भारत- पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 क्रिकेट मैच हुआ था। इसमें पाकिस्तान की जीत के बाद आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्निकल कैंपस, बिचपुरी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने देश विरोधी गतिविधि की। आरोप है कि सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अरशद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और चतुर्थ वर्ष के छात्र शौकत अहमद गनी ने कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगा लिया। इसमें मैच के कुछ वीडियो भी थे। कॉलेज के किसी छात्र ने व्हाट्सएप पर आपत्ति जाहिर की। इस पर आरोपी छात्रों ने देश विरोधी भाषा में जवाब दिया।

कमेटी ने दी जांच
यह मामला सोमवार को कॉलेज प्रबंधन तक पहुंच गया। मामले में कमेटी ने जांच की। इसके बाद कश्मीर के तीनों छात्र अरशद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी को निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाम को कॉलेज के बाहर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर दिया। आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर थाना की फोर्स पहुंच गई।
छात्रों के खिलाफ तहरीर दी
क्षेत्राधिकारी लोहामंडी सौरभ सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। गौरव राजावत ने थाना जगदीशपुरा में तीनों कश्मीरी छात्रों के खिलाफ तहरीर दी।  सीओ लोहामंडी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों के विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन पर आरोप है कि पाकिस्तान का समर्थन करते हुए व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला। देश विरोधी नारेबाजी की। मामले में तीनों छात्रों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। 
तहरीर में यह लिखा… 
गौरव राजावत ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से दी तहरीर में है लिखा कि छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए है। इस तरह की पोस्ट भी व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। यह देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे माहौल खराब होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना में पढ़ने आए हैं 
टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद देश विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्र प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति (पीएमएसएस) योजना के तहत पढ़ने आए हैं। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में पीएमएसएस के तहत 11 छात्र कश्मीर आए हैं। इन्हें केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया है। ये द्वितीय वर्ष से अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम में पंजीकृत हैं। आरोपी तीनों कश्मीरी छात्रों की रिपोर्ट संस्थान प्रशासन ने आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन (एआईसीटीई) को भेज दी है। 
संस्थान के निदेशक डॉ. बीएस कुशवाह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के माध्यम से जांच कराई गई। प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया गया। सोमवार को संस्थान के कर्मचारी की मृत्यु होने से शोकसभा के बाद अवकाश कर दिया गया था। इसके बाद भी मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड से मामले की जांच कराई गई थी। इसी दिन छात्रों को निलंबित कर दिया गया। तीनों छात्र मंगलवार को संस्थान में पढ़ाई के लिए भी नहीं पहुंचे। ये छात्र केंद्र सरकार की योजना के तहत यहां पढ़ने आए हैं, इसलिए एआईसीटीई को प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा 
पुलिस ने गौरव राजावत की तहरीर पर तीनों आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 153ए, 505 और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने व्हाट्स एप स्टेटस को साक्ष्य के रूप में लिया है।