Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मुख्यमंत्री योगी आज मथुरा में, तीन विधानसभा क्षेत्रों में संबोधित करेंगे जनसभाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा, छाता, गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर वोट मांगेंगे। भाजपा के महानगर संयोजक राजू यादव और जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि सेठ बीएन पोद्दार स्कूल में दो फरवरी को मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले स्वामी बाबा का मैदान तरौली गांव में 11 बजे और दोपहर एक बजे गोवर्धन के बाचे लाला का मैदान में मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को होना है। मतदान से पहले भाजपा, सपा-रालोद गठबंधन, कांग्रेस और बसपा के दिग्गज मथुरा की पांचों विधानसभा में जनसभा और रोड-शो करके अपने उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे। मंगलवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी दो विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। 

भाजपा के ये स्टार प्रचारक आ चुके हैं मथुरा

भाजपा के स्टार प्रचारकों में सांसद हेमामालिनी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान दौरा कर चुके हैं, इनके दोबारा आने की तैयारी चल रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मथुरा आ सकते हैं। उधर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत भी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे। 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चार फरवरी को सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान के लिए अपील कर सकते हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा भी उम्मीदवारों के लिए मथुरा आकर जनसभा कर सकते हैं। 

Exit mobile version