Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Aligarh News: गणतंत्र दिवस पर मुस्लिम टीचर ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से किया मना, जांच होगी

अलीगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर से भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान में शामिल होने के लिए कहते हुए ग्रामीणों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मुस्लिम टीचर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान में शामिल होने से मना कर रहा है। मामले में बीएसए ने जांच करने और आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

प्राथमिक विद्यालय में चल रहा था गणतंत्र दिवस कार्यक्रम
वीडियो इगलास के गांव लखटोई के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान की बारी थी। एक क्लास में अकेले बैठे टीचर हसमुद्दीन से ग्रामीणों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने को और राष्ट्रगान में शामिल होने को कहा।

भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान में जाने से किया मना
वीडियो में टीचर हसमुद्दीन भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से मना करता दिख रहा है। टीचर का तर्क है कि हम किसी के सामने मत्था नहीं टेक सकते। राष्ट्रगान में जाने पर भी टीचर आनाकानी करता दिखा। टीचर ने तबियत खराब होना बताया, तो ग्रामीणों का कहना है कि जब टीचर हाथरस से अलीगढ़ आ सकते हैं, तो पुष्प क्यों नहीं अर्पित कर सकता।

होगी जांच, आरोप सही हुआ तो होगी कार्रवाई
अलीगढ़ के बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े वीडियो की जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही निकले, तो कार्रवाई की जाएगी।                   

Exit mobile version