Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पार्टी विशेष का गमछा बांधकर राशन बांटने के कारण कोटेदार पर मुकदमा

पुलिस ने विकासखंड कौड़िहार ग्राम सभा घाटमपुर के कोटेदार बनवारीलाल के विरुद्ध लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस ने सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न लेने गए व्यक्ति ने एक वीडियो वायरल किया है। इसमें दुकानदार एक पार्टी विशेष का गमछा बांधकर खाद्यान्न का वितरण कर रहा है। पुलिस ने विकासखंड कौड़िहार ग्राम सभा घाटमपुर के कोटेदार बनवारीलाल के विरुद्ध लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। हंडिया में सपा कार्यालय में नोट बांटने का वीडियो हुआ था वायरल
गत दिनों हंडिया में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पांच-पांच सौ रुपये के नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ था। मौके पर पुलिस पहुंची तो कार्यालय में भीड़ जमा थी। तमाम लोग नीचे उतर रहे थे जबकि बहुत लोग छत पर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

Exit mobile version