Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गोली लगने के बाद असद से भिड़ गया था उमेश, माफिया के बेटे ने दोबारा किया शूट, नया CCTV फुटेज

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में 20 दिन बीत जाने के बाद एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, फुटेज एक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे का है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल गोली लगने के बाद भी माफिया अतीक के बेटे और शूटर असद से भिड़ गया था। 

इसके बाद असद गिर जाता है, उमेश वहां से बचकर छिपने की कोशिश करता है। असद फिर से आता है और गोली चलाता है। इसी दौरान एक मकान से निकलकर लड़की उधर जाती है, लेकिन वह गोलीबारी देख वापस भाग आती है। 

लड़की उमेश के घर वारदात की जानकारी देती है। इसी बीच, गोली लगने के बाद भी उमेश गली में बने एक मकान में घुसने की कोशिश करता है। सीसीटीवी फुटेज में शूटर असद अपनी पिस्टल को खोंसते हुए दिखाई दे रहा है।

इसके कुछ सेकंड बाद गोली लगने से जख्मी गनर राघवेंद्र भी गली में भागता दिखाई दे रहा है। पीछे से गुड्डू मुस्लिम उस पर बम फेंक देता है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है। आपको बता दें कि 24 फरवरी को पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

दो सरकारी गनर भी गोलीबारी में मारे गए थे। आपको बता दें कि उमेश की हत्या करने आए बदमाशों ने तीन गाड़ियों का इस्तेमाल किया था। दो बाइक और एक क्रेटा गाड़ी में बदमाश आए थे। हत्याकांड में शामिल दो आरोपी अब तक मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं। जबकि पांच शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी अभी तक फरार है, जांच में सामने आया है कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल को मारने का फरमान जारी किया था। बरेली जेल में बंद माफिया अतीक के भाई अशरफ ने पूरा प्लान तैयार किया था।

Exit mobile version