Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी: आज आजमगढ़ आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री के आगमन से पहले लेंगे तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ आएंगे। वे गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। हेलिपैड के निर्माण, बैरिकेडिंग, स्विस काटेज तथा बैठक के लिए कैंप कार्यालय की स्थापना की जा रही है। पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में ही जुटा हुआ है।

गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमबांध में राज्य विश्व विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। पूरा प्रशासनिक अमला उनके आने की तैयारी को लेकर जुट हुआ है। उनके आने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए आएंगे। शुक्रवार को उनका हेलिकाप्टर सीधे आजमबांध स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने हेलिपैड पर उतरेगा। सीएम के आगमन के मद्देनजर डीएम राजेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है

Exit mobile version