Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बाराबंकी में BJP कार्यकर्ता पर सत्ता का नशा:स्वास्थ्यकर्मी ने मास्क लगाने को बोला तो लात-घूसों से पीटा, VIDEO आया सामने; रिपोर्ट दर्ज करने वाले कोतवाल का तबादला

बाराबंकी में एक BJP कार्यकर्ता ने मास्क लगाने के लिए बोलने पर स्वास्थ्यकर्मी को साथियों के साथ मिलकर लात-घूंसों से जमकर पीट दिया। पिटाई से आहत पीड़ित सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने थाने पहुंचकर BJP नेता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने कोतवाल का तबादला कर दिया।

जिले के संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में बुधवार को भाजपा (BJP) कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र शुक्ला बिना मास्क लगाए कोविड जांच कराने पहुंचा था। यहां लैब टेक्नीशियन रवि ने उसे मास्क लगाने को कहा। जिससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गया। उसने रवि के साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद पुष्पेन्द्र शुक्ला अपने 8-10 साथियों के साथ फिर अस्पताल में आया और उसे मारने पीटने लगा। पीड़ित के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर जब दूसरे कर्मचारी दौड़े तो आरोपी भाग गए।

कुछ देर बाद पुष्पेन्द्र शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ फिर अस्पताल में आया और उसे मारने पीटने लगा।

घटना से आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर बदोसराय कोतवाल दयाशंकर सिंह फाेर्स के साथ पहुंचे। पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाजपा कार्यकर्ता समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेंद्र शुक्ला ने भी तहरीर दी। उसने आरोप लगाया है कि रवि ने कोरोना की जांच के लिए पांच सौ रुपये मांगे और नहीं देने पर मारपीट की। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ।

कोतवाल का तबादला किया

मामले में एफआईआर दर्ज करने वाले बदोसराय कोतवाल दयाशंकर सिंह का एसपी ने तबादला कर दिया। बताया जा रहा है कि कोतवाल ने बिना एसपी को सूचना दिए एफआईआर कॉपी में बीजेपी का नाम लिख दिया था। लापरवाही बरतने पर एसपी ने देर रात यह कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी वर्मा ने कहा कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही लैब टेक्नीशियन संघ को भी आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version