हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 31 जनवरी तक ऑन लाइन फार्म भरे जाएंगे। इस बार 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग हज पर नहीं जा सकेंगे। 

दो साल बाद हज यात्रा का रास्ता साफ हो पाया है। सोमवार से आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी बयान जारी हुआ है। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि इस बार एक कवर नंबर पर पांच लोग आवेदन कर सकते हैं। 

इसमें 65 वर्ष आयु तक के आजमीन ही जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल रखी गई है। सरकार की तरफ से यात्रा के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया गया है। यात्रा करने वालों को इसी एप के जरिए आवेदन करना होगा। चयन प्रक्रिया कोरोना प्रोटोकाल के मापदंडों के तहत होगी। इधर बरेली हज सेवा समिति ने भी हज यात्रियों की मदद के लिए तैयारी शुरू कर दी है