Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Bareilly News: डीआरएम की बेटी के जूते ढूंढने में लगी आरपीएफ-जीआरपी, महिला की तलाश में खंगाले सीसीटीवी फुटेज

बरेली में आरपीएफ और जीआरपी ओडिशा के संबलपुर स्थित ईस्ट कोस्ट रेलवे के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी के जूतों को ढूंढने में लगी है। बृहस्पतिवार को सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग खंगाली गई। ट्रेन से कीमती जूते चोरी होने की रिपोर्ट संबलपुर जीआरपी में दर्ज है। जिस महिला पर चोरी का शक है, वह बरेली जंक्शन पर उतरी थी। इसलिए घटनास्थल बरेली माना गया है।   

बरेली जंक्शन पर उतरी महिला पर चोरी का शव 

घटना तीन-रात जनवरी की रात बताई गई है। लखनऊ एक्सप्रेस (12330) के एसी प्रथम श्रेणी के कोच संख्या एच-वन की बर्थ संख्या सात और नौ पर डीआरएम की बेटी और पत्नी सफर कर रही थीं। सफर के दौरान डीआरएम की बेटी के कीमती जूते चोरी हो गए थे। बरेली जंक्शन पर उतरी महिला पर डीआरएम की बेटी के जूते गायब करने का शक है। 

रिजर्वेशन सूची भी चेक की जा रही 

इसीलिए महिला को सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में तलाशा गया, लेकिन ट्रेन आने और रवाना होने तक जंक्शन के मुख्य द्वार से कोई महिला गुजरती नहीं दिखी। अब एसी कोच की रिजर्वेशन सूची से महिला का नाम-पता तलाशा जा रहा है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एफआईआर की प्रति नहीं आई है, लेकिन जीआरपी सतर्क है। कार्रवाई की जा रही है। 

Exit mobile version