Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मरीज-ए-इश्क: प्यार में धोखा मिला तो नाबालिग ने छोड़ा घर, स्टेशन पर गुनगुनाता मिला- न जाने क्यों तेरा मिलकर…

बरेली में रेलवे स्टेशन पर इश्क के गीत गुनगुना रहे मुजफ्फरनगर के 16 वर्षीय किशोर को राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने सिर्फ इसलिए पकड़कर हवालात में डाल दिया कि कहीं वह ट्रैक पर कूदकर जान न दे दे। किशोर के परिजनों से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। 

इसके बाद शनिवार को किशोर को अनाथालय भेजा गया। जीआरपी कर्मियों ने बताया कि किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। जब पकड़ा तो किशोर यही गीत गुनगुना रहा था न जाने क्यों तेरा मिलना बिछड़ना याद आता है। 

बातचीत में किशोर ने बताया कि प्यार में धोखा मिला इसलिए घर से निकल पड़ा और अब जगह-जगह घूम रहा है। ऐसे किशोर कहीं आत्मघाती कदम न उठाने इसलिए जीआरपी ने सतर्कता दिखाई और उसे पकड़ कर शुक्रवार को रात भर थाने में रखा। 

जीआरपी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना था कि जब तक  परिजन बरेली नहीं आ जाते हैं तब तक किशोर को अनाथालय में रखा जाएगा। उसे अनाथालय भेजा जा चुका है।

Exit mobile version