झांसी में शुक्रवार तड़के करीब पौने चार बजे जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राजीव शाक्या के इकलौते पुत्र कौस्तुभ (17) ने रायल सिटी में आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।  कूदने से पहले कौस्तुभ ने एक लड़की को मैसेज भी भेजा। इस संदेश में लव यू लिखा था। घटना के समय माता-पिता नोएडा गए हुए थे। पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आत्महत्या की वजह तलाशनी शुरू कर दी है। मूल रूप से इटावा निवासी राजीव शाक्या झांसी खंड में पिछले चार साल से तैनात हैं। वह परिवार के साथ रायल सिटी की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 409 में रहते हैं। परिवार में पत्नी, बेटा कौस्तुभ एवं पुत्री हैं। कौस्तुभ बारहवीं का छात्र था।  पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात राजीव पत्नी के साथ नोएडा जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस से गए थे। 

विलाप करते परिजन

घर पर कौस्तुभ अपनी बहनों संग अकेला था। रात में दोनों बहनों ने खाना खाया, लेकिन कौस्तुभ फ्लैट के सामने बनी लॉबी में मोबाइल पर बात करते हुए टहलता रहा। रात करीब सवा दो बजे  उसने अपने फ्लैट के पास रहने वाले एक दोस्त को फोन करके आठवीं मंजिल पर जरूरी बात बताने के लिए बुलाया, लेकिन दोस्त नहीं पहुंचा।

मृतक का फाइल फोटो

तड़के करीब पौने चार बजे कौस्तुभ आठवीं मंजिल पर पहुंचा। यहां फोन रेलिंग किनारे रखकर उसने नीचे छलांग लगा दी। गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां कौस्तुभ लहूलुहान पड़ा था। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाने के साथ ही सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी। 

jhansi suicide

सुरक्षाकर्मी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना उसके पिता को दी। दोपहर करीब एक बजे पिता राजीव झांसी लौटे। पुलिस ने देर-शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

jhansi suicide

सीपरी बाजार इंस्पेक्टर जेपी पाल का कहना है परिजनों ने आत्महत्या की कोई साफ वजह नहीं बताई है। मोबाइल फोन से आखिरी संदेश भेजा गया है। कौस्तुभ के मोबाइल फोन के जरिए आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशी जा रही है। 

युवक ने आठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पुलिस का कहना है कि जिस लड़की को कौस्तुभ ने आखिरी संदेश भेजा था, उसके साथ कौस्तुभ की लंबी चैटिंग हुआ करती थी लेकिन, छात्रा ने कौस्तुभ के इस कदम के उठाने संबंधी जानकारी से इंकार किया है।