प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर को झांसी आ रहे हैं। यहां किले में उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। एक विशाल मंच बनाया जा रहा है। यहां वे कई घोषणाएं करेंगे, जिनमें झांसी के लिए भी कई तोहफे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एल्युमनी एसोसिएशन को लॉन्च करेंगे और एसोसिएशन के पहले सदस्य बनेंगे। रक्षा सचिव अजय कुमार ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि भारत डायनमिक्स लिमिटेड द्वारा 400 करोड़ रुपये में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के विकास का पहला प्रोजेक्ट झांसी आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को इसकी आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी इस दौरान यहां वायु सेना प्रमुख को एचएएल द्वारा निर्मित हल्के कॉम्बेट हेलीकॉप्टर आधिकारिक रूप से सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यहां डीआरडीओ द्वारा विकसित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट भी भारतीय नौसेना को देंगे, जो इसे आईएनएस विक्रांत और अन्य आधुनिक युद्धपोतों पर लैस करेगा।
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती और तटीय जिलों में 1,283 स्कूलों में एनसीसी को पहुंचाया जाएगा। इसके तहत सीमावर्ती जिलों में 896, तटीय क्षेत्रों में 255 और भारतीय वायु सेना की उपस्थिति वाले स्टेशनों पर 132 स्कूलों में एनसीसी पहुंचेगा। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को शाम पांच बजे झांसी आएंगे। अपने दो घंटे के दौरे के दौरान तकरीबन आधा घंटे किले में बताएंगे, जबकि बाकी समय में वे किले के मैदान में आयोजित सेना के राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व में हिस्सा लेंगे।
अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस पार्क के निर्माण पर झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने लगभग 14 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की है। प्रधानमंत्री महानगर के लोगों को एक नए पार्क की सौगात देंगे। इलाइट-सीपरी रोड पर स्थित प्रदर्शनी मैदान में जेडीए द्वारा बनाए गए अटल एकता पार्क का वे लोकार्पण करेंगे। विदित हो कि पार्क तीन महीने पहले बनकर तैयार हो गया था। लेकिन, लोकार्पण के इंतजार में ये आम जनमानस के लिए नहीं खोला गया था।
किले में डिजिटल एंड लाइट शो भी देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे यहां पहुंचेंगे और इसके बाद वे सीधे किले में जाएंगे। किले में पीएम उस स्थान पर भी जाएंगे, जहां 1857 के संग्राम के दौरान रानी ने अपने घोड़े पर सवार होकर छलांग लगाई थी। इसके अलावा पीएम किले के आमोद उद्यान में शुरू हो रहे डिजिटल लाइट एंड साउंड शो को भी देखेंगे। इसके लिए किले में तैयारियां तेजी से जारी हैं। सुरक्षा एजेंसियां किले का चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटी हुईं हैं। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार से किले में पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। पीएम के दौरे के बाद शनिवार से किला पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
मंच पर सिर्फ आठ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी
रानी की जयंती पर झांसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किले के मैदान में 600 वर्गफुट का मंच तैयार किया जा रहा है, जिस पर सिर्फ आठ लोगों के ही बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के सामने मैदान पर प्लाईवुड का फर्श तैयार किया जा रहा है।
यहां मैदान में किले की झंडे वाली बुर्ज के नीचे 20 गुणा 30 फुट का प्रधानमंत्री का मंच तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई चार फुट होगी। मंच पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा पांच लोग और मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी पीएमओ से आना अभी बाकी है। मंच के पीछे किले का भव्य स्वरूप व बुर्ज पर लहराता हुआ तिरंगा झंडा नजर आएगा। जबकि, सामने मैदान में 750 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए मैदान में प्लाईवुड का फ्लोर तैयार किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर काम दिन-रात जारी है।