Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर मामला: आंचल ने दो पन्नों में लिखा- सास गालियां बकती हैं, पति रातों को घर नहीं आता, मुझे कैद कर रखा है

सूर्यांश मुझे रिश्तेदारों के साथ मिलकर कुछ समय से टॉर्चर कर रहा है…। सास गालियां बकती हैं…। मुझे घर में कैद करके रखा है…। मुझे एक-एक पैसे के लिए मोहताज कर दिया है…। सब मिलकर मुझे व मेरे बेटे अयांश को रास्ते से हटाना चाहते हैं…। हम पर अगर एक खरोंच भी आती है तो इसके जिम्मेदार यही लोग होंगे…। इन बातों का एक पत्र रविवार को आंचल के मायके वालों के हाथ लगा, जिसमें आंचल के हस्ताक्षर भी हैं। परिजनों को यह पत्र रविवार को आंचल के घर से लाए गए उसके बच्चे के बैग में कपड़ों के बीच दबा हुआ मिला। आंचल की मां ने डीसीपी साउथ रवीना त्यागी को कॉल कर पत्र पुलिस कमिश्नर के हाथों में ही सौंपने की मांग रखी है। आंचल खरबंदा ने अंग्रेजी में लिखे पत्र में आरोप लगाया कि सूर्यांश हर रात घर से बाहर रहता है।

आंचल खरबंदा की फाइल फोटो

उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। अगर कभी वो घर से बाहर जाने की कोशिश भी करती है तो उसे दोबारा घर में आने की इजाजत नहीं थी।

आंचल ने अपनी और अपने बेटे अयांश की जान को भी खतरा बताया। पत्र में उसके साथ कुछ भी बुरा होने का जिम्मेदार पति सूर्यांश खरबंदा, सास निशा खरबंदा, फूफा भरत ग्रोवर, उनकी पत्नी मीनाक्षी ग्रोवर, ननद निकिता कोटवानी और उसके पति पुनीत कोटवानी को बताया है।

पत्र को देखकर फफक पड़ीं मां
आंचल की मां रीना ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने अयांश के कपड़े बदलने के लिए उसके बैग से कपड़े निकाले। तभी कपड़ों के बीच से दो पन्नों का पत्र मिला। पत्र को पढ़ते ही वह फफक पड़ीं।

कानपुर के अशोक नगर में शुक्रवार देर रात एक मसाला कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बाथरूम में दुपट्टे के फंदे से उसका शव लटकता मिला था। शव देखकर पति और सास फरार हो गए थे। जब मृतका के परिजन वहां पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा केस दर्ज कराया था।

Exit mobile version