Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

महिला टेलीकॉलर हत्याकांड: दफ्तर से घर जाते वक्त का मिला सीसीटीवी फुटेज, परेशान दिखी ज्योति

कानपुर के ज्योति मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। फुटेज 25 अक्तूबर की शाम का है, जब वह दफ्तर से निकलकर घर की तरफ रवाना हुई थी। फुटेज में ज्योति काफी परेशान सी दिख रही है। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि आरोपी अमित को लेकर ही वह परेशान थी।

उसके बाद उसको बुलाया और फिर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अफसर अभी केस से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार कर रहे हैं। बीते मंगलवार को चकेरी के भाभा नगर में रेलवे ट्रैक के पास महिला टेलीकॉलर ज्योति मिश्रा का अधजला शव पड़ा मिला था। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमित व विमल को जेल भेजा है।

 
मगर अभी भी तमाम सवाल अनसुलझे हैं। जिसके जवाब पुलिस तलाश रही है। इधर पुलिस ने ज्योति के दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ की। जिसमें कर्मचारियों ने बताया कि 25 अक्तूबर को जब ज्योति ऑफिस में थी वह बेहद परेशान थी। हालांकि किसी से कोई बात ज्योति ने साझा नहीं की थी। सीसीटीवी फुटेज में वह घर की ओर जाते हुए दिखी है।

इसलिए उलझी है गुत्थी, अफसर हैं खामोश 
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। दो आरोपियों को भी जेल भेज दिया लेकिन ज्योति की मौत की गुत्थी अभी उलझी हुई है। दरअसल घटना स्थल की स्थिति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हो रही है। मगर पुलिस को ज्योति के मोबाइल से जो व्हाट्सएप चैट मिले हैं वह खुदकुशी की ओर इशारा कर रहे हैं।

इन दोनों पहलुओं के बीच पुलिस की जांच उलझ गई है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि एडीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सभी तथ्य सामने आएंगे

Exit mobile version