Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गैंगस्टर बीरबल गुजराती की 4.27 करोड़ की संपत्ति कुर्क, लोगों को धमका कर अपने नाम करा लेता था जमीनें

भूमाफिया व गैंगस्टर बीरबल गुजराती की 4.27 करोड़ की अचल संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के दो मकान, एक बंगला और माल रोड, कानपुर स्थित दो फ्लैट शामिल हैं। तहसील क्षेत्र के कोतवाली गंगाघाट चंपापुरवा निवासी भूमाफिया बीरबल गुजराती पर फरवरी 2018 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

बीरबल के खिलाफ प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कुर्क की गई अचल संपत्ति की कुल कीमत 4 करोड़, 27 लाख, 39 हजार रुपये है। आरोपी की अन्य संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। उन्हें भी कुर्क किया जाएगा। जल्द नीलामी प्रक्रिया भी पूरी जाएगी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, सीओ कृपाशंकर, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, कोतवाल जेबी पांडेय और राजस्व कर्मी शामिल रहे।

दो मकान, एक बंगला और दो फ्लैट कुर्क
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के खैरहा एहतमाली स्थित मकान, नेतुआ स्थित घर, कटहादल नारायणपुर में बना बंगला और कानपुर मालरोड स्थित किंग मार्केट के प्रथम तल पर बीरबल व उसकी पत्नी सीमा गुजराती के नाम पर दर्ज दो फ्लैट कुर्क किए गए ह

Exit mobile version