Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

हमीरपुर: मच्छर भगाने के लिए जलाए उपलों की चिंगारी से मकान में लगी आग, वृद्धा की जलकर मौत

हमीरपुर के राठ के मुगलपुरा मोहल्ला में मच्छर भगाने के लिए जलाए गए उपलों की चिंगारी से कच्चे कमरे में आग लग गई। आग की चपेट में आकर वहां सो रही वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। वहीं गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। 

मुगलपुरा मोहल्ला काजीपुरा पुलिया के पास रहने वाले देवेंद्र (13) ने बताया की उनके माता पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वह अपनी दादी रामरति (80) पत्नी स्वर्गीय घनश्याम अहिरवार के साथ रहते हैं। दोनों मेहनत मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते थे। मंगलवार रात देवेंद्र परिवार में बैठे टीवी देख रहे थे।

जबकि उनकी दादी रामरति कमरे में सोने चली गईं। मच्छर भगाने के लिए जलाए उपलों की चिंगारी से रात करीब 12 बजे कमरे में आग लग गई। आग की लपटें देख परिवार में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पास में रहने वाले सपा युवजनसभा के जिलाध्यक्ष मानसिंह यादव ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी।

तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया गया रामरति की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी । वही कमरे में रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

Exit mobile version