Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आंतकी हबीबुल निकला शिक्षक का बेटा, इटावा और गुजरात में हासिल की तालीम, जानें पूरी कहानी

इसी मदरसे में पढ़ाते हैं पिता जफरूल इस्लाम

उनके पास रविवार सुबह करीब सात लखनऊ से एक इंस्पेक्टर ने फोन किया। फोन पर उन्होंने बताया कि उनका बेटा आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बेटे की कोई जानकारी नहीं हैं। सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एटीएस से किसी प्रकार का इनपुट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वर्चुअल आईडी बनाने का एक्सपर्ट है हबीबुल
हबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने का एक्सपर्ट है। यह जैश का एक्टिव आंतकी है। इसने करीब 50 आंतकियो की फर्जी वर्चुअल आईडी भी बनाई थी। यह मूलरूप से मोतिहारी बिहार का रहने वाला है की आईडी भी इसी ने बनाई थी। वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हैंडलर्स के संपर्क में हैं। नदीम और हबीबुल ने यूपी में रह रहे अपने कई साथियो के नाम एटीएस को बता दिए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही और आंतकियों की गिरफ्तारी हो सकती है।विज्ञापन

सोशल मीडिया पर जेहादी वीडियो बनाकर भेजता था
हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, वाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था। वह सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में जेहादी वीडियो बनाकर भेजता था और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता था। एटीएस को उसके पास एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हु

Exit mobile version