Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी इलेक्शन 2022: बसपा ने किदवईनगर विधानसभा सीट से मोहन मिश्रा को उतारा

कानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहन मिश्रा को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया। इस मौके पर पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी, महंगाई और कुशासन को लेकर जनता में काफी मायूसी है।

ऐसे में बसपा ही एकमात्र विकल्प है। दूसरे मुख्य सेक्टर प्रभारी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में जिस तरह से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में शासन किया है, वैसा मुख्यमंत्री आज तक नहीं हुआ।

किदवईनगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों को बताया गया कि जल्द ही सीसामऊ, महाराजपुर, छावनी, गोविंदनगर और आर्यनगर सीट पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में राजकुमार कप्तान, प्रवेश कुरील, संघप्रिय गौतम, डीआर त्यागी, दीप सिंह, संजय गौतम, प्रभांष कुरील, अनिल पाल, रामनारायण निषाद, राजेश कमल, पंकज गौतम, सलमान कुरैशी, कल्याणपुर प्रत्याशी अरुण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version