Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Lalitpur Accident: ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में चार की दर्दनाक मौत, आठ घायल, सीएम ने दुर्घटना पर जताया शोक

ललितपुर में कोतवाली तालबेहट अंतर्गत गांव बमोरी सर के पास डिग्री कॉलेज के सामने एनएच 44 पर एक ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मृतकों में पन्नालाल 42 पुत्र हीरालाल, गांव बमोरी सर निवासी किरण 36 पत्नी तुलाराम, आरती 36 पत्नी जमुना, नई बस्ती तालबेहट निवासी निरपत 50 पुत्र घसीराम की मौके पर ही मौत हुई है। घटना की जानकारी पर डीएम आलोक सिंह और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर पहुंच गए है।

Exit mobile version