Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्ताव पास; किसानों से लेकर PGI के कर्मचारियों तक के लिए गुड न्यूज

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट की आज यानी मंगलवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण पास हुए. योगी कैबिनेट ने लखनऊ PGI में कर्मचारियों के सातवें वेतनमान को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं, गृह विभाग और  परिवहन विभाग के 2 प्रस्तावों को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूदी दी गई है.

बताया जा रहा है कि लोकभवन में सुबह 11 बजे हुई कैबिनेट बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से 15 प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी. माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं, उनसे किसानों के साथ-साथ पीजीआई के कर्मचारियों को भी फायदा होगा. कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद सुरेश खन्ना और सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया ब्रीफिंग के जरिए इन प्रस्तावों की जानकारी दी. देखें प्रस्तावों की लिस्ट.

-उत्तर प्रदेश के 62 जनपदो में 2100 नलकुप लगाए जाएंगे. इससे लघु और सीमांत किसानों को सीधा फ़ायदा होगा. इतना ही नहीं, इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

-प्रदेश सरकार ने खराब मानसून को देखते हुए कोरिया (सरसों की प्रजाति) के मिनी पैकेट वितरित करने का फ़ैसला किया है. इसमें 4 करोड़ संतावन लाख 60 हहजार रुपए खर्च होंगे. किसानों को पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर वितरित किया जाएगा.

-प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार व्यवस्था में बदलाव किया गया. अभी इसके मानक तय किए जा रहे हैं. नई व्यवस्था के अनुसार, नई तारीख तय की जाएगी. 18 पुरस्कार में 2 प्रधानाध्यापक, 2 प्रधानाचार्य और बाकि अन्य अध्यापकों को दिया जाएगा. आपराधिक पृष्ठ भूमि के लिए LIU की रिपोर्ट भी लगेगी. अन्य मानक पर भी खरा उतरना होगा.

– राजकीय महाविद्यालय में अलग-अलग विभागों में 10,000 पदों का सृजन किया जाएगा. इसमें 9 करोड़ का बजट खर्च होगा .

पिछली कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी थी मुहर

1. यूपी के नए जेल मैन्युअल को मिली मंजूरी

2. औद्योगिक विकास यानी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी

3. रामपुर में नए फायर स्टेशन के प्रस्ताव पर लगी मुहर

4. ऊर्जा विभाग की 2 कंपनियां की गई मर्ज

5. जल विधुत निगम और जवाहर निगम को किया गया मर्ज

6. नगर विकास के कई प्रस्ताव पर मुहर

7. कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी

8. नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी

9. जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निर्देश

10. पर्यटन विभाग द्वारा इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी

11. प्रतापगढ़ नगर में मांधाता बाजार नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव हुआ मंजूर

12. जौनपुर की मुंगरा बादशाह नगर पालिका के क्षेत्रफल में विस्तार का प्रस्ताव मंजूर

13. बुंदेलखंड में 15 करोड़ अन्य क्षेत्र में 10 करोड़ की सब्सिडी की थी व्यवस्था

14. अब नॉन बुंदेलखंड में 7% बुंदेलखंड में 10% अधिक सब्सिडी मिलेगी

15. अब समयसीमा के अंदर ही उधोग स्थापित करने पर मिलेगी सब्सिडी

Exit mobile version