Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

तीसरी बेटी पैदा हुई तो पिता ने एक का कर दिया सौदा, विरोध करने पर तोड़ी पत्नी की नाक, SSP से की शिकायत

मेरठ में तीसरी बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी से मारपीट करके नाक तोड़ दी। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने तीन बेटियों को जन्म दिया था। आरोप है कि नाराज पति ने एक बेटी का सौदा 10 हजार में कर दिया था। जिसका विरोध पत्नी कर रही थी। 

पीडि़ता का आरोप है कि पति ने उसे लाठी-डंडों से पीटते हुए उसकी नाक तोड़ दी और घर से निकाल दिया। पीड़िता मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंची। पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई। ये मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां पर 10 साल पहले एक युवती की शादी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक सदर बाजार निवासी महिला ने बताया कि एक के बाद एक तीन बेटियों के जन्म के बाद से ही पति नाराज रहने लगा। आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। पीड़िता लगातार अपने पति का जुल्म सहती रही। 

हद तो तब हो गई, जब उसने अपनी दो साल की मासूम बेटी को 10 हजार में बेच दिया। पत्नी ने उसका विरोध किया तो उसको लाठी-डंडों से पीटा और मारपीट कर उसकी डंडे से नाक तोड़ दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सीओ सिविल लाइन को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version