मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पति के दोस्त पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो खींचने का आरोप लगाया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव बना हुआ है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर अकेली थी, तब पति का दोस्त जबरन घर में घुस आया। आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पति और बच्चों को मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए।

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पिछले काफी समय से आरोपी उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। शनिवार को उसने अपने पति को प्रकरण की जानकारी दी।

पीड़िता के पति ने भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी अनीस व राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण लोगों में रोष फैल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी