रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम के लोग सत्ता के नशे में चूर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा की गाड़ी औरंगजेब से शुरू होकर कैराना पलायन पर आकर रुक जाती हैं। युवा परीक्षा देने जाते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है। भर्ती के लिए बुलाया जाता है लेकिन नौकरी नहीं लाठियां मिलती हैं।
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि यहां से पलायन करके उत्तर प्रदेश का नौजवान मजबूर होकर देश के बड़े शहरों में काम कर रहा है लेकिन, बाबाजी को यह पलायन नहीं दिख रहा। जयंत ने 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर अलीगढ़ के इगलास में आयोजित सभा में सभी से पहुंचने की अपील भी की।
जयंत सिंह ने कहा कि अब इनकी नफरत की बातें चलने वाली नहीं हैं। डबल इंजन की सरकार का आपने हाल देखा है कि बिजनौर में विधायक नई सड़क का उद्घाटन करने के लिए नारियल फोड़ते हैं, लेकिन नारियल की जगह सड़क टूट जाती है। अखिलेश जी ने एक्सप्रेस-वे बनवाए, ये इंजीनियर की भाषा समझते हैं, विज्ञान समझते हैं। ये ऑर्टिफिशियल इटेंलीजेंस की बात करते हैं, लेकिन बाबाजी को ये सारी बात समझ में नहीं आती। जयंत ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा जी को गुस्सा भी बहुत आता है। मैंने उन्हें कभी हंसते हुए नहीं देखा।
किसानों पर अत्याचार हुए, फायरब्रांड चुप रहे
जयंत ने परिवर्तन संदेश रैली में आए जनसैलाब का राम-राम से संबोधन किया। मेरठ की क्रांति-पवित्र धरती को नमन करते हुए कहा कि हमारे यहां मान्यता है कि धरती मां की तरह होती है, कुछ न कुछ इसमें खास है। 1857 से पहले हो या उसके बाद हो यहां के लोगों ने देश के आगे जब-जब चुनौती आई, बेटे-बेटियों ने उसका हमेशा मुकाबला किया। शायद इससे बेहतर उदाहरण नहीं दे सकता कि जहां आज ये रैली हो रही है, ये जमीन उस गांव की है, जहां के शहीद मामचंद शर्मा ने भारत-पाकिस्तान के युद्घ में शहादत दी।
जयंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता खुद को फायरब्रांड बताते हैं। एक साल किसानों का अपमान हुआ लेकिन, भाजपा के किसी भी नेता की एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं हुई। ये फायरब्रांड नहीं हैं। फायरब्रांड तो मेरठ में पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ के लोगों ने हमेशा करके दिखाया है। यह चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है।
मेरठ में बनेगा शहीद स्मारक
जयंत ने कहा कि किसानों ने पहली बार सरकार को झुकाने का काम किया। उन्होंने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है। लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया। आंदोलन में सात सौ किसान शहीद हो गए। मेरठ की क्रांतिधरा पर कहना चाहता हूं कि हम अखिलेश जी के साथ चल रहे हैं, हमारे गठबंधन का आज एलान आज हो गया है। ये डबल इंजन की सरकार हम देंगे, लोकदल और सपा का कार्यकर्ता देगा। जब हमारी सरकार बनेगी, जब अखिलेश जी का रथ जीतकर लखनऊ पहुंचेगा तो हम पहला काम करेंगे कि मेरठ में शहीद किसानों की स्मृति में एक स्मारक बनाएंगे।