Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गृहमंत्री अमित शाह की बागपत में रैली आज, स्मृति भी करेंगी जनसभा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज चमरावल रोड पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के मैदान पर जनसभा होगी। पाबला में सुरक्षा व्यवस्था के कारण जनसभा को निरस्त कर दिया गया है। अब अमित शाह डिग्री कॉलेज के मैदान से गरजेंगे। इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर दी है। इसके अलावा दोघट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा करेंगी।

भाजपा ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। यहां प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कृष्णपाल गुर्जर अभी तक पहुंच चुके है। अब रविवार को गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रखा गया है, जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा के लिए जनसंपर्क भी कर सकते है। 

हालांकि यह जनसभा पहले पाबला गांव में होनी थी, जहां हैलीपेड भी बन चुका था। मगर, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वहां कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। इसलिए अब पुलिस लाइन में करीब दस बजे अमित शाह का हैलीकॉप्टर उतरेगा और वहां से गाड़ी से वह सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के मैदान तक पहुंचेंगे। इनके अलावा दोघट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जनसभा में पहुंचेगी।

Exit mobile version