Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आगरा में हाईवे की रेलिंग तोड़ बाजार में घुसा ट्रक, 3 दुकानें टूटीं, ड्राइवर को आ गई थी झपकी

आगरा में एक ट्रक हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए तीन दुकानों में जा घुसा। इसमें तीनों दुकानें भरभरा कर गिर गईं। हादसा कस्बा एत्मादपुर के बरहन तिराहे का है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।

बरहन तिराहे पर मंगलवार की सुबह आगरा से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने एक शराब के ठेके समेत खराद और सिलाई की दुकान को तोड़ दिया है। उसमें रखा सामान भी टूट गया। ट्रक की टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को क्रेन की मदद से निकाला।

Exit mobile version