Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

धर्मांतरण मामले में अरेस्‍ट मौलाना के समर्थन में आए श‍िया धर्मगुरु कल्‍बे जव्‍वाद, UP ATS पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की कार्रवाई पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने सवाल खड़े किए हैं। बाराबंकी पहुंचे शिया धर्म ने धर्मांतरण के मामले में एटीएस की ओर से गिरफ्तार मौलानाओं की वकालत करते हुए गिरफ़्तारी को फर्जी बताया है। कल्बे जव्वाद ने बिना किसी सबूत के गिरफ़्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की है।

नगर क्षेत्र के बेगमगंज में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संविधान में अपने धर्म को बदलना कोई जुर्म नहीं है। अगर किसी का जबरन धर्म परिवर्तन या लालच देकर करवाया गया हो तो उसे सामने लाया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की है।

मौलानाओं की गिरफ़्तारी भड़के कल्बे जव्वाद

यूपी एटीएस की कार्रवाई से भड़के मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि ज़्यादातर एटीएस बेगुनाहों को पकड़ती है। 15 से 20 साल में लोग बेगुनाह साबित होते हैं। इसके बाद उन अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। धर्मांतरण मामले में ये साबित करें कि धर्म परिवर्तन लालच देकर हुआ है या ज़बरदस्ती हुआ है। किसका हुआ है? सिर्फ धर्म परिवर्तन होना कोई जुर्म नहीं है।

पहले सबूत दे एटीएस
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि हिंदुस्तान में कौन डरा धमका कर किसी को मुसलमान बना सकता है, बल्कि उल्टा तो हो सकता है। लेकिन ये इल्जाम गलत है कि डरा धमकाकर इन्होंने मुसलमान बनाए हैं। इनकी गिरफ्तारी तब होनी चाहिए जब इनके खिलाफ कोई सबूत मिला होता। सिर्फ कहने सुनने पर गिरफ्तार करना गलत है।

असम हिंसा पर सख्ती से कार्रवाई
असम हिंसा में मारे गए व्यक्ति की लाश पर एक फोटोग्राफर के कूदने की हरकत को तालिबानी बताते हुए मौलाना कल्‍बे जव्‍वाद ने कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version