पीएम मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर पीएम ने सीएम योगी की सरकार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि पहले उत्‍तर प्रदेश में डर का माहौल था। लोगों ने अपने घर तक छोड़ दिए थे। आज माफिया और अपराधी सलाखों के पीछे हैं। प्रधानमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का उल्‍लेख करते हुए कहा पहले अलीगढ़ के ताले घर और दुकान की रक्षा करते थे, लेकिन अब 21 वीं सदी में अलीगढ़ में बनने वाले हथियार हिन्दुस्तान की सीमा की रक्षा करेंगे।